हरिद्वार जिले में बगैर पंजीकरण चल रहे अवैध मदरसों पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। प्रशासन ने जिले में 12 मदरसे सील किए हैं। हरिद्वार तहसील प्रशासन ने बुधवार को उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में तहसील प्रशासन, पुलिस विभाग आठ अवैध मदरसों को सील कर दिया।वहीं, एसडीएम व तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने चार मदरसों को सील कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी एक नहीं चली। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक हरिद्वार जिले में 79 मदरसे सील किए जा चुके हैं।
More Stories
जटवाड़ा पुल गंगनहर में बालक 4 वर्षीय बालक तेज बहाव में बह गया
लक्सर क्षेत्र के गांव में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मचा
हरिद्वार में अब तक करीब ढाई करोड़ कावड़ियों ने जल भरा