डीएम मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलास्तरीय अफसरों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिला योजना, राज्य सेक्टर और केंद्र पोषित योजनाओं के अंतर्गत चल रहे सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं।
डीएम ने सरकारी संपत्तियों पर अतिक्रमण को गंभीर मुद्दा बताकर सभी एसडीएम और नगर निकायों के अफसरों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी या वन भूमि पर अतिक्रमण को नियमानुसार हटाया जाए। वन विभाग और राजाजी नेशनल पार्क प्रशासन को भी वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए।स्वच्छता को लेकर डीएम ने कहा कि हरिद्वार को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सफाई अभियान में तेजी लाई जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। कोहरे के मद्देनजर परिवहन विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए। रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाने के साथ ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।

More Stories
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 55 शिकायतें दर्ज हुई
नगर निगम ने दीवार पर लिखे आपत्तिजनक संदेश के खिलाफ तहरीर दी
उत्तराखंड में आपदा सुरक्षित उत्तराखंड के निर्माण में इंडियन रेडक्रास स्वयंसेवक सक्रिय सहभागिता का निर्वहन करेगी