गृहमंत्री अमित शाह ने शांतिकुंज के शताब्दी समारोह में प्रतिभाग कर गायत्री परिवार द्वारा किए गए कार्यों की सहाना की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को हरिद्वार में आयोजित अखिल विश्व गायत्री परिवार के शताब्दी वर्ष समारोह में प्रतिभाग करते हुए गायत्री परिवार द्वारा किए जा रहे सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्र निर्माण से जुड़े कार्यों की सराहना की।इस अवसर पर उन्होंने आचार्य राम शर्मा के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि भारतीय परंपराओं में आज विश्व के समक्ष खड़ी अनेक समस्याओं का समाधान निहित है।

गृह मंत्री ने कहा कि आचार्य राम शर्मा ने सनातन धर्म में व्याप्त विकृतियों को दूर कर आध्यात्मिकता को सामाजिक सरोकारों से जोड़ा। उन्होंने समानता, संस्कृति, एकता और अखंडता के मूल्यों को सुदृढ़ करते हुए ‘व्यक्ति निर्माण से समाज निर्माण और राष्ट्र निर्माण’ के विचार को व्यवहार में उतारा। उन्होंने आचार्य जी के संदेश ‘हम सुधरेंगे, युग सुधरेगा’ को मानव कल्याण का मूल मंत्र बताते हुए इसे जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।

About Author