खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्ट्रीट वेंडर्स को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया

खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया।प्रथम वेंडिंग जोन में एक दिवसीय जन जागरण अभियान का शुभारंभ करते हुए निगम क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने स्ट्रीट वेंडर्स को नियमो के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशन में रेड़ी पटरी पर खाने-पीने की वस्तु का व्यापार करने वाले सभी लघु व्यापारियों को प्रशिक्षित कर खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से उपलब्ध कराए जाने के लिए यह जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आगामी 28 नवंबर को ऋषि कुल के सभागार में लघु व्यापारियों को विस्तार से एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही फुटपाथ पर खाने-पीने की वस्तु बेचने वाले सभी लघु व्यापारियों के पंजीकरण भी विभाग द्वारा किए जाएंगे।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा काफी समय से फुटपाथ पर खाने-पीने की वस्तु बेचने वाले लघु व्यापारियों की खाद्य सुरक्षा विभाग से पंजीकरण की मांग की जा रही थी, जिस पर मुख्यमंत्री धामी स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के संयुक्त नेतृत्व में हरिद्वार जिले में प्रथम बार रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा नियमों की जानकारी के साथ पंजीकरण अभियान भी चलाया जा रहा है।

About Author