अखिल विश्व गायत्री परिवार के शताब्दी समारोह के समापन अवसर पर बैरागी कैंप पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गायत्री परिवार कोई साधारण संस्था नहीं है, बल्कि यह संस्कृति की सरिता, संस्कारों का सागर और अध्यात्म की आलौकिक आभा है, जो संपूर्ण विश्व को सनातन मूल्यों का दिग्दर्शन करा रही है।उन्होंने कहा कि अखंड ज्योति साधारण प्रकाश नहीं है, बल्कि यह ऐसी ज्योति है जो बाहर से अधिक भीतर प्रकाशित होती है। यह बुद्धि को विवेक से, कर्म को धर्म से तथा जीवात्मा को परमात्मा से जोड़ने का कार्य करती है। यह ज्योति निरंतर प्रज्वलित है।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संपूर्ण विश्व अशांति, अनिश्चितता और संघर्ष के दौर से गुजर रहा है। व्यापार को हथियार बनाया जा रहा है और शक्ति के बल पर वर्चस्व स्थापित करने की प्रवृत्तियां बढ़ रही हैं।ऐसे समय में भारतीय संस्कृति, सनातन मूल्य और गायत्री परिवार ही विश्व को शांति और सद्भाव की दिशा में ले जाने में सक्षम हैं। इस अवसर पर शताब्दी समारोह में आए आदिवासी समूहों ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया।

More Stories
गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से कराने के लिए एसएसपी ने निर्देश जारी किए
हरिद्वार में ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा चालकों का गुस्सा सड़कों पर फूटा
प्रदेश के मुख्य सचिव ने स्वामी अवधेशानंद गिरी से शिष्टाचार भेंट की