कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों टोल टैक्स नहीं देना होगा। प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के देखते हुए टोल टैक्स में पूर्ण छूट देने का निर्णय लिया है।यह छूट यात्रा की अवधि तक प्रभावी रहेगी। इससे यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिली है।पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 10 फीट से ऊंची कांवड़ लाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। यह निर्णय कांवड़ यात्रा की सुरक्षा, सुगमता और भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के अनुसार, अंतरराज्यीय बैठक में भी यह तय हुआ था कि 10 फीट से ऊंची कांवड़ यात्रा मार्ग में बाधा उत्पन्न कर सकती है, इसलिए इसे अनुमति नहीं दी जाएगी। जहां एक ओर टोल टैक्स माफी से श्रद्धालुओं को राहत मिली है, वहीं नियमों के पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड में है।
More Stories
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में 33 लोगों ने समस्याएं दर्ज कराई
जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड सुखी नदी में पहुंचा
शहर में हो रही लगातार बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हुआ