कांवड़ मेला-2025 के सफल आयोजन के बाद शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम जोर पकड़ रही है। सीएम धामी के निर्देश पर शनिवार को जिला प्रशासन ने जिलेभर में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया।इस अभियान में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक और शैक्षणिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी डोबाल और सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने गंगा घाटों और सीसीआर क्षेत्र में खुद सफाई अभियान का नेतृत्व किया। वहीं, एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, डीएफओ वैभव सिंह और एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित अन्य अधिकारियों ने भी सफाई कार्यों में भागीदारी की।
More Stories
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में 33 लोगों ने समस्याएं दर्ज कराई
जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड सुखी नदी में पहुंचा
शहर में हो रही लगातार बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हुआ