कन्या गुरुकुल हरिद्वार में उच्च शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत मुख्य थीम साइबर जागृत भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत कन्या गुरुकुल में प्रबंधन विभाग में साइबर स्वच्छता और साइबर सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
अतिथि व्याख्याता राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक डा. निखिल रंजन ने छात्राओं को साइबर अपराध के सभी पहलुओं से अवगत कराया। कहाकि साइबर अपराध एक अवैध गतिविधि है, जिसमें डिजिटल तकनीकों, कंप्यूटर इंटरनेट और मोबाइल का उपयोग किया जाता है। इसमें पहचान की चोरी, हैकिंग, फिशिंग और मैलवेयर हमले जैसे अपराध शामिल है। इसका उद्देश्य वित्तीय लाभ या डेटा की चोरी करना होता है, इससे बचने के लिए मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करना चाहिये। अज्ञात फाइलों को डाउनलोड करनें से बचना चाहिये और हमेशा नवीनतम सुरक्षा साफटवेयर का उपयोग करना चाहिये।

More Stories
राष्ट्रपति के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर जिलाधिकारी व एसएसपी ने अधिकारियों को ब्रीफ किया
हरिद्वार जिले में UCC पंजीकरण आवेदकों की संख्या तेजी से बढ़ी
गुजरात के श्रद्धालुओं के टेंपो ट्रेवलर का टायर फटने से 7 वर्षीय बालक की मौत