हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में साेमवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं भारतीय सेना के अद्भुत साहस और शौर्य को नमन करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई।इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति का संदेश देना और सेना के मनोबल को मजबूती प्रदान करना रहा।
यात्रा की शुरुआत श्रद्धानंद द्वार कांगड़ी से हुई, जो आर्यनगर, श्यामपुर होते हुए बाहर पीली तक निकाली गई। इस दौरान सैकड़ों लोग तिरंगे हाथ में लेकर राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारों के साथ शामिल हुए।
तिरंगा यात्रा निकालते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि देश की सेना का साहस एवं मनोबल बढ़ाने के साथ आमजन में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को जगाने का काम तिरंगा यात्रा से किया जा रहा है। पाकिस्तान आतंकवाद को जन्म दे रहा है और इसका खामियाजा आमजन को उठाना पड़ रहा है। पाकिस्तान की नापाक हरकतों और साजिशों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में सेना नाकाम करते हुए मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
More Stories
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में 33 लोगों ने समस्याएं दर्ज कराई
जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड सुखी नदी में पहुंचा
शहर में हो रही लगातार बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हुआ