रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह एक कंपनी के कर्मचारी की ऑटोमेटिक मॉडलिंग मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है.
घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी वहां पहुंच गये. लिस के मुताबिक, बरेली के नवाबगंज के श्रीराम का बेटा भगवान दयालु (24) बहाराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक स्नो पैक कंपनी में दोना-पत्तल बनाने वाली ऑटोमैटिक मॉडलिंग मशीन पर ऑपरेटर के पद पर काम करता था। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह मशीन पर काम कर रहा था। बताया गया कि मशीन में कुछ फंस गया है। इसे हटाते समय वह मशीन से भी टकरा गया। उसका सिर और एक हाथ मशीन में फंस गया। साथी कर्मचारियों ने तुरंत मशीन बंद कर दी।गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को मशीन से बाहर निकालने के बाद एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
More Stories
निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गंगा में स्नान करते समय दो बच्चों की डूबने से मौत
चुनाव आयोग नगर निगम चुनाव की तारीखों पर पुनर्विचार करें : मातृसदन