पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन विशेष सम्मान दिया गया। अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे विराट को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा के कहने पर भारतीय खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
भारत द्वारा पहली पारी 574 के स्कोर पर घोषित करने के बाद विराट समेत सभी भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरे। हालांकि रोहित ने विराट से मैदान से बाहर जाकर फिर से अंदर आने को कहा। विराट ने भी उनकी बात मानते हुए ऐसा ही किया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में सभी ने बाउंड्री के पास खड़े होकर विराट के आने पर तालियां बजाई और उन्हें सम्मानित किया। विराट ने भी हाथ लहराते हुए सभी का आभार जताया और फील्ड पर पहुंचे।
More Stories
भारतीय क्रिकेट टीम ने मास्टर लीग का खिताब भी जीता
होली के दिन दर्दनाक हादसे हुए
फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जीती