नई दिल्ली। दुनिया के जाने माने दिग्गज बल्लेबाज में विराट कोहली ने अक्टूबर में दुबई में होने जा रहे टी20 विश्व कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए गए एक पोस्ट में लिखा है कि, “मैंने अक्टूबर में दुबई में इस टी 20 विश्व कप के बाद टी 20 कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है।” उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वह आगामी ICC T20 विश्व कप के पूरा होने के बाद T20 में कप्तानी नहीं करेंगे। हालांकि बतौर बल्लेबाज टीम से जुड़े रहेंगे।
विराट ने अंग्रेजी में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। उन्होंने सभी का शुक्रिया भी अदा किया है, जिन्होंने टी20 टीम के कप्तान के तौर पर उनके सफर में सपोर्ट किया है।
बता दें कि ICC T20 विश्व कप 17 अक्टूबर से UAE और ओमान में होने वाला है। बहरहाल वह टेस्ट क्रिकेट और वनडे में टीम की अगुवाई करते रहेंगे।
More Stories
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की
देवभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार के शूटरो ने जीते गोल्ड मेडल
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाई