वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है। आज अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों ने अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है।भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की है। वहीं, पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराया था। अब रोहित शर्मा और बाबर आजम की नजरें लगातार तीसरी जीत पर रहने वाली है। फैंस को लंबे समय से इस मुकाबले का इंतजार है। इस मैच से पहले मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2 बजे शुरू होगा, 1 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा। वहीं, फैंस के लिए 10 बजे से स्टेडियम के गेट खुल जाएंगे। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 10 बजे के करीब अहमदाबाद में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मैच 1:30 बजे शुरू होगा। और इस समय तामपान में थोड़ी गिरावट आएगी, नमी 58 प्रतिशत होगी जो फैंस के लिए अच्छी खबर है। समय के साथ मौसम ठंडा होता जाएगा, हालांकि इस दौरान बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम रहेगी। ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगी।वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमों के बीच 7 मैच खेले गए, सभी में भारत ने पाकिस्तान को हराया।
More Stories
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की
देवभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार के शूटरो ने जीते गोल्ड मेडल
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाई