8 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल विजय के साथ बजा दिया है। केएल राहुल और विराट कोहली की शानदार पारियों के बूते भारत ने 2 रन पर 3 विकेट गंवाने के बावजूद 200 रनों का लक्ष्य 7 विकेट से हासिल कर लिया।चेन्नई के चेपॉक मैदान में दोनों टीमें अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरी थी।
पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रवींद्र जडेजा की घातक स्पिन गेंदबाजी में फंसकर कंगारू सिर्फ 199 रन ही बना पाए। वहीं जवाब में भारत ने भी 2 रन पर रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के रूप में 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने 165 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की। ये रोमांचक मुकाबला अपने साथ कई कीर्तिमान भी लेकर आया।
More Stories
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की
देवभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार के शूटरो ने जीते गोल्ड मेडल
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाई