T20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है.भारतीय सेलेक्टर्स ने काफी माथापच्ची के बाद उन 15 खिलाड़ियों को चुना है, जो अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर खेले जाने वाले ICC इवेंट में अपने दमखम का लोहा मनवाते दिखेंगे. जिनके कंधों पर 140 करोड़ हिंदुस्तानियों का बोझ होगा. उस इंतजार को खत्म करने की जिम्मेदारी होगी, जो पिछले 9 साल से बदस्तूर जारी है. टी20 विश्व कप के लिए चुनी टीम की बागडोर उम्मीद के मुताबिक रोहित शर्मा के हाथों में है. जबकि, उप-कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है. वहीं टीम में जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हो चुकी है.
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर
More Stories
राष्ट्रीय खेलो की कुश्ती प्रतियोगिता में हरिद्वार के होनहार अपना दम दिखाएंगे
हरिद्वार के वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में 29 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों का आगाज
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की