बांग्लादेश में चल रही टेस्ट मैच सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव ने अपनी गेंद से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया।भारत ने कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की दमदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश को 150 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में बड़ी बढ़त बनाने में सफल रही है।
404 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। कुलदीप यादव ने 16 ओवर में मात्र 40 रन देकर 5 विकेट झटकने का काम किया। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। कुलदीप यादव अब भारत के ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने चटगांव जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।बांग्लादेश में टेस्ट पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुलदीप यादव सातवें गेंदबाज हैं। कुलदीप यादव से पहले इरफान पठान, जहीर खान, रविचंद्रन अश्विन, सुनील जोशी,इशांत शर्मा और उमेश यादव बांग्लादेश में पांच विकेट लेने में सफल रहे हैं। लेकिन जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में कुलदीप के अलावा किसी भी गेंदबाज ने इतने विकेट नहीं झटके थे।कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार एक पारी में पांच विकेट झटकने में सफलता हासिल की।
More Stories
राष्ट्रीय खेलो की कुश्ती प्रतियोगिता में हरिद्वार के होनहार अपना दम दिखाएंगे
हरिद्वार के वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में 29 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों का आगाज
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की