आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज नंबर वन

आईसीसी की ताजा रैंकिंग के मुताबिक शुभमन गिल दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने बाबर आजम को पछाड़ दिया है. शुभमन गिल 830 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 पोजिशन पर हैं. वहीं बाबर आजम 824 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर लुढ़क गए हैं. क्विंटन डिकॉक तीसरे और विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं.शुभमन गिल 41 वनडे मैचों में 2136 रन बना चुके हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 61.02 है. गजब की बात ये है कि शुभमन का स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का है. बता दें गिल के बल्ले से 6 शतक और 11 अर्धशतक निकल चुके हैं.

वनडे में गेंदबाजों की नई ICC रैंकिंग जारी हो गई है, जिसमें मोहम्मद सिराज को टॉप का स्थान मिला है. मतलब जहां पहले पाकिस्तान के शाहीन का राज था, उस पोजिशन पर अब भारत के मोहम्मद सिराज का कब्जा है. और, जिस तरह की लय वर्ल्ड कप 2023 में सिराज ने पिछले मैच से पकड़ ली है, वो अगर आगे बरकरार रहती है तो इस बात की भी पूरी उम्मीद है कि उन्हें कोई फिलहाल के लिए नंबर वन की पोजिशन से हिला भी नहीं सकता है.

मोहम्मद सिराज को 709 रेटिंग पॉइंट के साथ वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान मिला है. उनके बाद साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज हैं, जिनके 694 रेटिंग पॉइंट हैं. मतलब ये कि टीम इंडिया के सिराज इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके रेटिंग पॉइंट 700 के पार हैं.

About Author