धर्मशाला में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में सबसे मुश्किल प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया.कई आईसीसी इवेंट्स में मिली नाकामी के बाद आखिरकार इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने इस रुकावट से भी पार पा लिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार दमदार तरीके से आगे बढ़ते हुए टीम इंडिया ने अभी तक अपने सारे मैच पूरे लगभग दबदबे के साथ जीते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत में हालांकि टीम इंडिया की एक ऐसी कमजोरी सामने आई है, जिसका हल निकालना जरूरी है.
अपने पिछले मैचों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी दो मजबूत टीमों को हराया था. वहीं अफगानिस्तान और बांग्लादेश के रूप में चौंकाने की काबिलियत रखने वाली टीमों से भी पार पाया था. इन चारों मैचों में टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत और संतुलित प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल पाए थे और यहीं से टीम इंडिया की कमजोरी निकली. फिलहाल प्वाइंट टेबल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर नंबर वन पर पहुंच गई है
More Stories
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की
देवभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार के शूटरो ने जीते गोल्ड मेडल
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाई