एशिया कप में चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में भिड़ने को तैयार है. दोनों टीमों के लिए इस सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से हो जाएगी.इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले दो वनडे में केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव किए गए हैं. स्टार स्पिनर आर अश्विन की एक साल से भी अधिक समय के बाद वनडे में वापसी की है. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को भी नंबर वन टीम के खिलाफ स्क्वाड में चुना गया है. गायकवाड़ को इससे पहले एशियन गेम्स में टीम की कमान सौंपी जा चुकी है. इसके अलावा कंगारू टीम के सामने पहले दो वनडे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या जैसे दिग्गज नहीं नजर आएंगे. इस सीरीज के लिए इंडियन टीम के कप्तान सहित 3 बड़े बदलाव किए गए हैं.
पहले 2 वनडे के लिए टीम इंडिया
भारत- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
तीसरे और अंतिम वनडे के लिए टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज.
More Stories
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की
देवभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार के शूटरो ने जीते गोल्ड मेडल
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाई