वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराया

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से रौंद दिया. इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है.इस मुकाबले में पहले रोहित ने छक्कों की बौछार की.इसके बाद विराट कोहली ने 50वां वनडे शतक जड़कर इतिहास रच दिया. रोमांच यहीं खत्म नहीं हुआ. इसके बाद जब न्यूजीलैंड की बैटिंग आई तो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी उन पर बुरी तरह टूट पड़े और 7 विकेट लेकर कीवी टीम को समेट दिया.

भारतीय टीम ने 398 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में कीवी टीम 327 रन ही बना सकी. इस मैच में 18 धांसू ऐतिहासिक रिकॉर्ड बने, जिन्होंने तोड़ पाना किसी भी टीम या प्लेयर के लिए आसान नहीं होगा. रिकॉर्ड्स की शुरुआत कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों की आतिशी पारी खेलकर की थी.

इस पारी के दम पर कोहली ने लीजेंड सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा वनडे शतकों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. कोहली का यह वनडे करियर का 50वां शतक रहा. वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने. अपनी इस पारी से कोहली ने दूसरा ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया.

About Author