देवभूमि शूटिंग अकैडमी के बच्चों ने सोशल बालूनी ओपन शूटिंग चैम्पीयनशिप में 3 गोल्ड एवं 1 सिल्वर किया हाँसील
देहरादून में चल रही 3 दिवसीय ओपन शूटिंग चैम्पीयनशिप में देवभूमि शूटिंग ट्रैनिंग अकैडमी के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखा कर पदक जीतें | जिसमें दिवांशि जैन ने वुमन 10 मी0 एयर राइफल शूटिंग में गोल्ड, मेन 10 मी0 एयर राइफल शूटिंग में काव्यान्श ने गोल्ड, मेन 10 मी0 एयर पिस्टल में तन्मय गर्ग ने गोल्ड एवं विशाल कुमार सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया, प्रतियोगिता में आशीष सैनी, जतिन एवं विशाल कुमार भी शामिल रहे |
बच्चों की मेहनत ओर लग्न एवं इनकी प्रतिभा को को देखते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने बच्चों को सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की |
अकेडमी के कोच योगेंदर यादव ने कहा कि आने वाले समय में यही बच्चे आगे चलकर हमारे देश का नाम रोशन करेंगे हमें इन पर गर्व है |
More Stories
फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जीती
सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची
भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया