भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन इंडियन कैंप से एक बुरी खबर आई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए है.बुमराह के साथ हुआ हादसा जब दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग के दौरान जसप्रीत बुमराह ने 11वें ओवर की 5वीं गेंद रासी वान डार डुसेन को फेंकी तभी बुमराह का टखना मुड़ गया.
जसप्रीत बुमराह दर्द से कराहने लगे और जमीन पर गिर गए. तभी भारतीय टीम के फीजियो नितिन पटेल आए और बुमराह को मैदान से बाहर ले गए जिसक पाद उनके टखने में पट्टी लगाई गए.
अब स्कैन के बाद ये पता चल पाएगा कि जसप्रीत बुमराह की चोट कितनी गहरी है. टीम इंडिया उम्मीद कर रही है कि बुमराह जल्द ठीक हो जाएं, लेकिन तस्वीरों को देखकर लगता है दर्द काफी गहरा है.
जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज ने उनके ओवर की आखिरी गेंद फेंकी. अब ऐसा लग रहा है कि बुमराह न सिर्फ इस टेस्ट बल्कि पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं. हालांकि आखिरी फैसला मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही किया जाएगा.
More Stories
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की
देवभूमि शूटिंग अकादमी हरिद्वार के शूटरो ने जीते गोल्ड मेडल
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को धूल चटाई