उत्तराखंड कांग्रेस ने चंद्राचार्य चौक पर फूंका धामी सरकार का पुतला

उत्तराखंड कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड और हिन्दू देवी देवता पर कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर भाजपा का घेराव किया. कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड के विरोध में धामी सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेसियों ने पूछा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले पर बीजेपी की नेत्रियां क्यों मौन है?

अंकिता भंडारी हत्याकांड और कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी पर दर्ज मुकदमे के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एश्ले हॉल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बंशीधर भगत द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान करने का भी विरोध किया. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी ने कहा भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है. क्योंकि एक तरफ भाजपा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का अभियान चला रही है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा की नेत्रियां अंकिता हत्याकांड जैसे घिनौने अपराध पर चुप्पी साधे हुए है.

वहीं, महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने चंद्राचार्य चौक पर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा विधायक बंशीधर भगत का पुतला फूंका और विरोध दर्ज कराया. बता दें कि बंशीधर भगत ने एक कार्यक्रम के दौरान हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसको लेकर कांग्रेस गुस्से में है. उधर, ऋषिकेश में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा देवियों के ऊपर दिए गए अमर्यादित बयान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता रोष में नजर आए एवं भाजपा सरकार और बंशीधर भगत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं इनका पुतला फूंका.

About Author