प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4 दिसंबर को होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। दावा किया जा रहा है कि रैली में हरिद्वार से 40 हजार कार्यकर्ता देहरादून जाएंगे।
रैली को सफल बनाने को लेकर शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान और संचालन जिला महामंत्री विकास तिवारी द्वारा किया गया। बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री और हरिद्वार जनपद की रैली प्रभारी राजू भंडारी ने कहा कि 4 दिसंबर को देहरादून में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। जनपद की सभी 11 विधानसभा और सभी 372 शक्ति केंद्रों से 40 हजार कार्यकर्ता मोदी को सुनने देहरादून पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है और यही कारण है कि जब भी वे उत्तराखंड आते हैं आम जनमानस उनको सुनने और उनकी एक झलक देखने को आतुर रहता है। उन्होंने बताया कि रैली की सफलता को लेकर के विधानसभा वार सभी विधानसभा प्रभारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं और प्रभारी विधानसभाओं में ही प्रवास भी करेंगे और 28 नवंबर से सभी विधानसभाओं की अलग-अलग तैयारी बैठकर आयोजित की जाएंगी।
उत्तराखंड सरकार के गन्ना मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि जनपद के कार्यकर्ता एक ऐतिहासिक संख्या के साथ रैली में प्रतिभाग करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि 4 नवंबर को सुबह 9 बजे हरिद्वार जनपद के सभी कार्यकर्ता देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। बैठक में जिला महामंत्री आदेश सैनी, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, मंगलौर मंडी समिति अध्यक्ष मधु सिंह, विधानसभा प्रभारी अनिल अरोड़ा, अजीत चौधरी, पूर्व महापौर मनोज गर्ग, अमन त्यागी, शोभाराम प्रजापति, संदीप गोयल, आशु चौधरी, अनामिका शर्मा, योगेश चौधरी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रीता चमोली, लव शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
स्वामी शिवानंद ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को नोटिस भेजा
ओबीसी समाज के नेताओं ने मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रभारीयो की सूची जारी की