मातृसदन में स्वामी शिवानंद महाराज के शिष्य ब्रह्मचारी सुधानंद ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर को उनके गुरु स्वामी शिवानंद के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने और झूठे आरोप लगाने की बात कहते हुए मानहानि का नोटिस भेजा है।नोटिस में तीन दिन के भीतर जवाब न देने पर कानूनी कार्यवाही किए जाने की बात कही है।
अपने अधिवक्ता अरूण भदौरिया के मार्फत भेजे नोटिय में कहा गया कि मातृ सदन के स्वामी शिवानंद महाराज के खिलाफ 15 दिसंबर को व्हाट्सएप ग्रुप पोर्टल के माध्यम से बयान दिया गया, जिसमें स्वामी शिवानंद पर गंगा में खनन के विरोध में बैठने और उनके अनशन को राजनीतिक साजिश व व्यक्तिगत लाभ बताया। साथ ही खनन विरोध को एक छलावा भी बताया और अपने शिष्यों को आमरण अनशन पर बैठाकर प्रशासन व सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करना बताकर विक्रम भुल्लर ने अपना बयान वायरल किया।साथ ही स्वामी शिवानंद का असली एजेंडा गंगा संरक्षण की आड़ में बाहरी खनन माफिया से मोटी रकम वसूल करना और मोटी रकम देना व गंगा बचाने के नाम पर उनकी संस्था द्वारा बड़े पैमाने पर चंदा इकट्ठा करना, तीर्थ यात्रियों से रकम वसूलने के बाद यह धन वास्तव में गंगा के संरक्षण पर खर्च नहीं होने के संबंध में बयान दिया गया था।इन सब आरोपों के चलते अधिवक्ता अरुण भदोरिया एडवोकेट के माध्यम से विक्रम भुल्लर को मानहानि नोटिस भेजा है। इसमें तीन दिन के अंदर दिए गए बयान के लिए क्षमा याचना के लिए कहा गया है। क्षमा याचना न मांगने पर न्यायालय में सिविल व फौजदारी बाद दर्ज करने की भी चेतावनी दी है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया
हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी कल रोड शो करेंगे
कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया