उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर लगातार ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो आगामी विधानसभा चुनाव से दूरी बना सकते हैं। अर्थात हरीश रावत विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, ऐसा हो सकता है।इस बीच हरीश रावत ने इन अटकलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शनिवार को कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की एक अहम बैठक हो सकती है, जिसमें ये तय हो जाएगा कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं।
दरअसल, गुरुवार को उत्तराखंड कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक हुई, जिसमें हरीश रावत भी शामिल हुए। इस बैठक के खत्म होने के बाद हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आगामी चुनाव को लेकर हम लगभग 50 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर चुके है, अंतिम फैसला कल (शुक्रवार) लिया जाएगा। इस दौरान जब हरीश रावत से पूछा गया कि क्या वो चुनाव लड़ेंगे? तो उन्होंने कहा कि सीईसी की बैठक शनिवार को हो सकती है, मेरे चुनाव लड़ने पर पार्टी अंतिम फैसला करेगी।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी हरीश रावत के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी, ये पहले ही तय हो चुका है, लेकिन उनके चुनाव लड़ने पर सस्पेंस अभी भी है।

More Stories
महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने आंगनवाड़ी कार्यकृतियों के धरने प्रदर्शन का समर्थन किया
हरिद्वार जिले के साथ सौतेला व्यवहार किया गया : विधायक रवि बहादुर
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार चुनाव में विधायक मदन कौशिक को अहम जिम्मेदारी सौंपी