भाजपा जिला का कार्यालय पर संगठन पर्व 2025 के अंतर्गत जिला अध्यक्ष की रायशुमारी हुई। प्रदेश संगठन के पर्यवेक्षकाें ने जिला हरिद्वार के अपेक्षित पदाधिकारियों से राय ली।प्रदेश से आए पर्यवेक्षक कैलाश पंत ने बताया कि जिला अध्यक्ष चयन के लिए न्यूनतम 6 वर्ष से पार्टी का प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्य होने के साथ पार्टी का कोई ना कोई दायित्व हो अर्थात वह पार्टी के न्यूनतम जिला स्तर का पदाधिकारी हो। जिला अध्यक्ष वैचारिक पृष्ठभूमि एवं संगठन के कार्यों की समझ रखने वाला हो अनुशासनहीनता, वित्तीय अनियमिताओं के आरोप एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित होने का कोई आरोप न हो।
जिला चुनाव अधिकारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अपनी पंच निष्ठाआंे के आधार पर ही आज विश्व की सबसे बड़ी कार्यकर्ता आधारित पार्टी बनी। जिसमें से एक निष्ठा लोकतांत्रिक व्यवस्था से पार्टी को चलाने की भी है उसी के अंतर्गत आज बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव संपन्न हो रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक दल है और यहां परिवावाद से हटकर सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही दायित्व दिए जाते हैं।

More Stories
महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने आंगनवाड़ी कार्यकृतियों के धरने प्रदर्शन का समर्थन किया
हरिद्वार जिले के साथ सौतेला व्यवहार किया गया : विधायक रवि बहादुर
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार चुनाव में विधायक मदन कौशिक को अहम जिम्मेदारी सौंपी