शालिनी सैनी ने कांग्रेस से मेयर पद के लिए अपना आवेदन महानगर अध्यक्ष को सौपा

हरिद्वार नगर निगम के मेयर पद के लिए शालिनी सैनी ने अपना आवेदन पत्र सौंप दिया है। देवपुरा से लेकर यूनियन भवन तक ढोल नगाड़ों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ पहुंची शालिनी सैनी ने महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग को अपना आवेदन पत्र सौंपा।

मालूम हो कि शालिनी सैनी पूर्व प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज सैनी की पत्नी है। शालिनी सैनी ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी उन पर अपना विश्वास जताती है तो वह इस बार भी हरिद्वार नगर निगम की सीट हरिद्वार की जनता के सहयोग से कांग्रेस पार्टी की झोली में डालने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि वह धर्मनगरी की पौराणिक और धार्मिक पहचाना को बनाते हुए जनता की भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की धामी सरकार को हरिद्वार की जनता, व्यापारी, होटल, रेडी पटरी और जनप्रतिनिधियों से बात करने और उन्हें विश्वास में लेने के बाद ही कॉरिडोर योजना पर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कॉरिडोर योजना के लिए हरिद्वार के धार्मिक और पौराणिक स्वरूप से छेड़छाड़ की गई तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शालिनी सैनी ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि वह हरिद्वार को साफ स्वच्छ बनाने के साथ साथ शहरवासियों को बिजली और साफ पानी देने के लिए कृत संकल्प हैं।

About Author