हरिद्वार से तीन बार लोकसभा सदस्य रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरपाल सिंह साथी सोमवार को अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो गए।यहां आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के मौजूदा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें तथा उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। भाजपा की सदस्यता लेने वालों में साथी के पुत्र भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि 80 वर्षीय साथी ने 1996 से 2004 के बीच हरिद्वार से दो बार भाजपा और एक बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की थी।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया
हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी कल रोड शो करेंगे
कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया