हरिद्वार से तीन बार लोकसभा सदस्य रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरपाल सिंह साथी सोमवार को अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो गए।यहां आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के मौजूदा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें तथा उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। भाजपा की सदस्यता लेने वालों में साथी के पुत्र भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि 80 वर्षीय साथी ने 1996 से 2004 के बीच हरिद्वार से दो बार भाजपा और एक बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की थी।
More Stories
स्वामी शिवानंद ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को नोटिस भेजा
ओबीसी समाज के नेताओं ने मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रभारीयो की सूची जारी की