हरिद्वारः कांग्रेस नेता हरक सिंह के बेटे के शिक्षण संस्थानों पर छापेमारी और कार्यकर्ताओं के खिलाफ शांति भंग का मामला दर्ज होने से नाराज कांग्रेसी नेताओं ने जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं कांग्रेसी नेताओं ने हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने रोक लिया. ऐसे में कांग्रेसियों को मुख्यमंत्री की जगह बीजेपी का पुतला फूंकना पड़ा. वहीं, कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस पर मुख्यमंत्री का पुतला चोरी का आरोप भी लगाया.
दरअसल, रविवार को हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रोक दिया. उसकी जगह पार्टी का पुतला दहन करवाया. कांग्रेसी नेता वरुण बालियान ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंकने पर कांग्रेस से जुड़े युवाओं का पुलिस ने शांतिभंग में चालान काट लिया था. जिस पर उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट से बेल करानी पड़ी. जिसके विरोध में आज कांग्रेस ने यह विरोध प्रदर्शन किया है.
वहीं, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने बताया कि हरिद्वार में जलभराव वाले इलाकों को बाढ़ आपदा ग्रस्त घोषित होने के बाद कांग्रेस ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने हरिद्वार के बहुत ही कम क्षेत्र को आपदा ग्रस्त घोषित किया है. जबकि, काफी बड़े इलाके में जलभराव के कारण नुकसान हुआ है. जिसका वो विरोध करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 5 सितंबर से देहरादून में होने वाले विधानसभा के मॉनसून सत्र में इस मामले को प्रमुखता से उठाया जाएगा.
More Stories
नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर में भाजपा प्रत्याशी ने मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया
हरिद्वार नगर निगम मेयर पद के लिए 7 महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किये
शालिनी सैनी ने कांग्रेस से मेयर पद के लिए अपना आवेदन महानगर अध्यक्ष को सौपा