आम आदमी पार्टी के नेता नरेश शर्मा ने हरिद्वार ग्रामीण सीट से भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने स्वामी यतीश्वरानंद पर उनकी शह पर नदियों में खनन होने का आरोप लगाया।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नरेश शर्मा ने कहा किलालढ़ाग क्षेत्र में धड़ल्ले से खनन जारी है। खनन का कार्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के इशारों पर किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री ने अपने चहेते भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष का खनन का पट्टा आबंटित कराया है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने खुद रवासन नदी में जाकर खनन की वीडियो बनायी है। जहां पोर्कलैंड मशीन से खनन किया जा रहा है। उन्होंने विधायक स्वामी यतीश्वरानंद पर अपने विधानसभा क्षेत्र में एक भी विकास कार्य न करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने मंत्री को बहस की खुली चुनौती देते हुए कहाकि यदि मंत्री एक भी विकास कार्य गिनवा दें तो वे राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने कहाकि अवैध खनन को लेकर उनकी पार्टी विरोध करेगी। प्रेसवार्ता के दौरान ओपी मिश्रा, हेमा भण्डारी आदि मौजूद थे।
More Stories
स्वामी शिवानंद ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को नोटिस भेजा
ओबीसी समाज के नेताओं ने मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रभारीयो की सूची जारी की