देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा अपना कुनबा बढ़ाने में लगी है. ताकि संगठन को मजबूत किया जा सके. वहीं, इन दिनों हरिद्वार लोकसभा सीट पर सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में देहरादून स्थित भाजपा कार्यालय में बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व सीएम निशंक ने हरिद्वार के दो पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ कई ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान और सैकड़ों सहकारी समिति के पदाधिकारियों को भाजपा की सदस्यता दिलाई. इनमें से ज्यादातर लोग पहले बसपा और कांग्रेस के करीबी थे.
बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हरिद्वार जिले के जनप्रतिनिधियों का बीजेपी की सदस्यता लेने पर स्वागत किया. उन्होंने कहा भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. आप सभी जनप्रतिनिधियों का दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता मोदी के सिपाही बनने पर स्वागत है. राष्ट्र निर्माण हम सब की जिम्मेदारी है. भाजपा में सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान और सामान जिम्मेदारी दी जाती है.
हरिद्वार के वरिष्ठ किसान नेता चौधरी कीरत सिंह, सचिन वर्मा, एडवोकेट टीकम सिंह चौधरी, विजय पाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सीमा देवी, विशाल चौधरी, एडवोकेट कुलवीर चौधरी विजय पाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बरखा रानी, राजेंद्र चौधरी, सीमा देवी,विशाल चौधरी, एडवोकेट कुलवीर चौधरी, निधि पवार राजवीर सिंह, मोहम्मद शमशेर, यशपाल सिंह, दीपक पवार, इसम सिंह, चौधरी प्रमोद कुमार, शिवकुमार,प्रमोद सिंह, अर्चना चौधरी, सुरेखा, चौधरी भगत सिंह, दीपक सिंह, सोनू कुमार, सुभाष कुमार, राम गोपाल सिंह, नरेश कश्यप, संजीव कुमार, जयपाल सिंह, बलराम गिरी, अजय कुमार, मोहनगिरी, पितांबर सिंह गोस्वामी, सोहनवीर सैनी, प्रमोद प्रधान, श्रीमती रीना देवी, मोहित कुमार, अमरपाल चौहान, मेनपाल सिंह, इरफान कुरैशी, यशवीर सिंह, दिनेश कुमार, संदीप सिंह, सुभाष चंद्र, बाबूराम चौधरी, गौतम, सरदार तखवन्त सिंह, संजय कुमार, जय सिंह, विजय कुमार, सुभाष परमार, असलम, अविनाश त्यागी, अजय चौधरी, मोहम्मद हाजी, हासिम सहित अन्य लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
More Stories
मायापुर स्थित यूनियन भवन में कांग्रेसियों ने नारायण दत्त तिवारी को नमन किया
हरियाणा चुनाव में जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया
भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश रैली निकाली