भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जनहित में नगर निगम की बजट बैठक शीघ्र बुलाने के लिए मेयर को निर्देशित करने के साथ ही मेयर पति के हस्तक्षेप से निजात दिलाने की मांग की है।भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि हरिद्वार नगर निगम प्रदेश का प्रवेश द्वार होने के साथ-साथ उत्तराखंड का महत्वपूर्ण नगर निगम है, जहां आबादी से ज्यादा जनसंख्या तीर्थयात्री व पर्यटकों के रूप में प्रतिदिन आती हैं। ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था, पथ प्रकाश व्यवस्था, नालों की सफाई, कीटनाशकों का छिड़काव नियमित होना अत्यन्त आवश्यक है। सीमित संसाधनों में नगर निगम के पर्यावरण मित्र, कर्मचारी व अधिकारी निरन्तर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हैं।
नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा की उदासीनता, नगर हित के कार्यों के प्रति संवेदनहीनता व उनके पति अशोक शर्मा के अत्यधिक हस्तक्षेप के चलते नगर निगम की व्यवस्थाएं पटरी से उतर रही है। उनके प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए मेयर के पति अकारण कर्मचारियों व अधिकारियों से अभद्र व्यवहार करते रहते हैं। साथ ही साथ बोर्ड में अधिकांश पार्षद भाजपा के होने के कारण नगर निगम में भाजपा का बहुमत है जिस कारण मेयर के पति निरन्तर जनहित के कार्यों में अडंगा लगाते रहते हैं।उन्होंने कहाकि विगत दिवस जिस प्रकार मेयर की उपस्थिति में उनके पति द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह की पदाधिकारी के साथ की गयी अभद्रता से नगर निगम की मर्यादा प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि मेयर के पति ने जिस प्रकार हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया है, वह निंदनीय होने के साथ-साथ गैर कानूनी भी है।
More Stories
नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर में भाजपा प्रत्याशी ने मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया
हरिद्वार नगर निगम मेयर पद के लिए 7 महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किये
शालिनी सैनी ने कांग्रेस से मेयर पद के लिए अपना आवेदन महानगर अध्यक्ष को सौपा