ओबीसी समाज के नेताओं ने सोमवार को वेद मंदिर में बैठक कर मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की। कहा कि केन्द्र सरकार ओबीसी समाज को सभी क्षेत्रों में खास महत्व दे रही है।इसको देखते हुए राज्य करकार को यहां भी मेयर का पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करना चाहिए।
बैठक में डॉ. प्रेम प्रकाश सतलेवाल ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम में मेयर का पद सामान्य रहने के साथ ही महिला के लिए आरक्षित हो चुका है। इसीलिए वर्तमान में ओबीसी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यह पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित होना चाहिए। सैनी धर्मशाला के सचिव तिलक राम सैनी ने कहा कि मोदी सरकार हर क्षेत्र में और अपने मंत्रालय में ओबीसी समाज को सम्मान देने का काम कर रही है, इसके लिए ओबीसी समाज उनका आभार प्रकट करता है। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नरेंद्र मोदी के नक्शे कदम पर चलकर हरिद्वार नगर निगम को ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने का कार्य करें।
More Stories
शालिनी सैनी ने कांग्रेस से मेयर पद के लिए अपना आवेदन महानगर अध्यक्ष को सौपा
स्वामी शिवानंद ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को नोटिस भेजा
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रभारीयो की सूची जारी की