बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने आरोप लगाया कि विधानसभा सत्र में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने उनके साथ सदन में अभद्रता की। उन्होंने उमेश कुमार पर सदन में भाजपा के पक्ष में खड़े होने का आरोप भी लगाया।बसपा प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल ने कहा कि जब तक उमेश कुमार सार्वजनिक माफी नहीं मांगते तब तक उनके पुतले हरिद्वार में विभिन्न क्षेत्रों में दहन किए जाएंगे।
रुड़की में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल ने कहा कि सदन में विधायक उमेश कुमार द्वारा बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद के साथ अभद्रता की गयी। बसपा कार्यकर्ता जिले की हर विधानसभा में उमेश कुमार के पुतले फूंकने का काम करेंगे।
लक्सर से बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि विधानसभा सत्र से पूर्व विपक्ष के विधायकों की बैठक में उमेश कुमार भी शामिल थे, लेकिन उन्होंने सदन में सत्ता पक्ष का साथ देने का कार्य किया। अगर वह भाजपा को लाभ पहुंचाना चाहते हैं तो खुलकर उनके पक्ष में कार्य करें,जनता को धोखा देने का काम न करें। उन्होंने कहा कि उमेश कुमार ने सदन में उनके साथ अभद्रता की। कहा कि जिन लोगों को वह अपना वोटर मानते हैं, वही लोग बसपा और बसपा विधायक के अपमान का बदला लेने का काम करेंगे।
More Stories
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रभारीयो की सूची जारी की
मायापुर स्थित यूनियन भवन में कांग्रेसियों ने नारायण दत्त तिवारी को नमन किया
हरियाणा चुनाव में जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया