₹5000 बेरोजगारी भत्ता प्रतिमाह मिलेगा -केजरीवाल

हल्द्वानी पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बेरोजगारों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। हल्द्वानी में प्रेस वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य में बनती है तो प्रत्येक बेरोजगार को ₹5000 बेरोजगारी भत्ता प्रतिमाह दिया जाएगा इसके अलावा स्थानीय उद्योगों में 80% स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा इसके साथ ही केजरीवाल ने सरकार बनने के 6 महीने के भीतर एक लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा भी किया।हल्द्वानी पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं को सरकार बनने के 6 महीने के अंदर रोजगार मुहैया कराया जाएगा।वहीं रोजगार न मिलने तक हर परिवार के एक युवक को ₹5000 प्रति महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में उत्तराखंड की 80% युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता होगी।

About Author