हरिद्वार: लेखपाल पटवारी पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने का काम कर रही है. हरिद्वार में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर समेत यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर समेत कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने लेखपाल पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां एक ओर धामी सरकार उत्तराखंड के युवाओं को इससे पहले हुए भर्ती घोटाले में आश्वासन दिया था कि उत्तराखंड में अब सभी भर्तियों में पारदर्शिता होगी. किसी तरह की भी धांधली इन भर्तियों में नहीं होगी. वहीं, कुछ समय बाद ही इस तरह से पेपर लीक का मामला सामने आ जाता है. उन्होंने कहा ये सरकार की नाकामी को दर्शाता है. अब उत्तराखंड के युवा अपना भविष्य कहां देखें.वहीं, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने कहा अगर सरकार किसी भी तरह से चाहे भर्ती घोटाला हो या फिर लेखपाल पेपर लीक मामला किसी भी तरह की जांच कराने को तैयार हैं. सीबीआई जांच कराने से सरकार क्यों डर रही है. हमारी मांग है आगे इस तरह की घटनाएं और ना हो और जो भी इसके पीछे बड़े से लेकर छोटे लोग लगे हुए हैं, वे जेल के पीछे हों.
बता दें कि बीती 8 जनवरी 2023 को पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसका प्रश्न पत्र लीक होने की बात सामने आई थी. जिसके बाद आयोग ने इस परीक्षा को निरस्त करते हुए 12 फरवरी 2023 को परीक्षा को दोबारा करने का फैसला लिया है. वहीं, सहायक लेखाकार की परीक्षा की तिथि को भी बदलते हुए 19 फरवरी 2023 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है.
More Stories
मायापुर स्थित यूनियन भवन में कांग्रेसियों ने नारायण दत्त तिवारी को नमन किया
हरियाणा चुनाव में जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया
भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश रैली निकाली