नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रभारीयो की सूची जारी की

नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने जिला प्रभारी के दिशा निर्देश पर वार्डों के प्रभारियों की सूची जारी कर दी।जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर को मध्य हरिद्वार स्थित तीन वार्डों खन्ना नगर, आवास विकास और शारदा नगर का प्रभारी बनाया है। महानगर अध्यक्ष ने सभी प्रभरियों को पांच दिन में वार्डों का दौरा करने का आग्रह किया है। नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। कांग्रेस संगठन ने नगर निकाय चुनाव प्रभारी भी बना दिए हैं। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी को हरिद्वार जिले का प्रभारी बनाया है। महत्वपूर्ण बैठक में जिला प्रभारी महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग को नगर निकाय चुनाव से पहले प्रत्येक तीन वार्ड पर एक प्रभारी बनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी।

About Author