उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत सोमवार को हरिद्वार जिले के खानपुर पहुंचेंगे। यहां दोपहर 12:30 बजे तुगलपुर खानपुर से खानपुर थाने तक महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में तिरंगा न्याय यात्रा निकाली जाएगी।
इससे पहले हरीश रावत ने देहरादून जिले के डोईवाला में भी पदयात्रा कर सरकार से पेराई सत्र से पहले नया गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की थी। कहा था कि भाजपा सरकार महंगाई को नियंत्रण और रोजगार देने में विफल साबित हुई है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा था कि पदयात्रा के माध्यम से जनता के सवाल उठाए जा रहे हैं। महंगाई से प्रत्येक घर का बजट प्रभावित हो रहा है। रोजगार नहीं मिलने से प्रशिक्षित नौजवान दिशाविहिन हो रहा है। गन्ना किसानों को नया गन्ना मूल्य नहीं बताया जा रहा है। खाद, सिंचाई और बिजली आदि के लिए किसान परेशान हैं। कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया
हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी कल रोड शो करेंगे
कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया