पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा हरिद्वार उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को रुड़की में जन संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सभी प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए पूरी पारदर्शिता से कार्य कर रही है।भाजपा सरकार भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी किसी भी प्रकार का शोषण, अपराध आदि को जड़ से समाप्त करने के लिए जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है।
राज्यसभा सदस्य डॉ. कल्पना सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्पित है। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं के स्वावलंबन हेतु संकल्पित है। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार आत्मनिर्भर भारत और वोकल फ़ॉर लोकल के लिए चलाई जा रही योजनाओं से युवाओं और महिलाओं की आजीविका पर विशेष ध्यान दे रही है, जिससे उनकी आमदनी लगातार बढ़ रही है।
राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी ने भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में बताया ओर लोगों से उनका लाभ उठाने की भी अपील की। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरविंद गौतम, प्रवीण संधू ने किया।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया
हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी कल रोड शो करेंगे
कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया