देहरादून। हरक सिंह रावत ने ज्वाइन की कांग्रेस पार्टी,
हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति भी कांग्रेस में शामिल,कांग्रेस के वॉर रूम में हुई हरक सिंह की जॉइनिंग,
इस वक्त की बड़ी खबर राजनीति फ्रंट से आ रही है। धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री की भूमिका निभा रहे हरक सिंह रावत की घर वापसी हो गई है। जी हां, हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उनकी बहू भी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। गौरतलब है कि भाजपा ने उन्हें निष्कासित किया था।भारतीय जनता पार्टी सरकार और संगठन से बाहर किए गए हरक सिंह रावत को आखिरकार कांग्रेस ने पार्टी में शामिल कर लिया है। थोड़ी देर पहले ही हरक कांग्रेस के वॉर रूम में पहुंचे थे।
इस दौरान चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने हरक सिंह रावत और उनकी बहू को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
- कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के बाद हरक सिंह रावत ने कहा कि वह पार्टी आलाकमान को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने मुझे पार्टी में शामिल करने का फैसला लिया उनके अनुसार में गिलहरी की तरह काम करूंगा बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए ।कहा मैं बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुआ हूं कांग्रेस में 20 साल मैंने काम किया कहा कांग्रेस को सत्ता में लाने का मेरा लक्ष्य है प्रदेश में विकास करना मेरा लक्ष्य है मैं एक कार्यकर्ता के रूप में काम करूंगा मेरी किसी तरीके की कोई शर्त नहीं है उन्होंने कहा राजनीति में कोई माफीनामा नहीं होता।
More Stories
जिला महानगर कांग्रेस ने देवपुरा चौक पर सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
कांग्रेस हरिद्वार ने रानीपुर मोड़ पर चुनाव आयोग का पुतला फूंका