हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद थाने में चल रहे कांग्रेसियों के धरने में अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हो गए हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री पूरी रात धरने पर डटे रहे और मांगे पूरी ना होने तक धरना खत्म ना करने की बात कही। आपको बता दें कि हरिद्वार ग्रामीण की कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और झूठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए धरना शुरू किया था। जिसके बाद कांग्रेस के अन्य विधायक और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और फिर खुद हरीश रावत धरने में शामिल होने बहादराबाद थाने पहुंचे। हरीश रावत ने कहा कि प्रशासन जिद पर अड़ा हुआ है। पुलिस को कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए मुकदमे वापस लेने होंगे। जब तक ऐसा नही होता धरना ऐसा ही जारी रहेगा।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया
हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी कल रोड शो करेंगे
कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया