आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से सियासी पारा चढ़ने लगा है. लोकसभा चुनाव में पहाड़ की सियासत कैसी रहेगी? यह कहना अभी मुश्किल है, लेकिन कांग्रेस का दावा है कि वो लोकसभा चुनाव के हिसाब से खुद को बेहद मजबूत करने में जुटी है और जमीनी स्तर पर काम कर रही है. कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने चार नेताओं के नाम लेते हुए उन्हें चतुर्भुज बताया है. इसके अलावा उन्होंने हरिद्वार सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर भी जवाब दिया.
हरिद्वार लोकसभा सीट चुनाव लड़ेंगे या वो चुनाव की कमान संभालेंगे? इस पर हरीश रावत का कहना है कि सब कुछ तय समय पर होगा, लेकिन इतना तय है कि बेहतर ऊर्जावान क्षमता वाले लोगों को पार्टी आगे लाने का काम करेगी, जो पार्टी का बेहतर भविष्य तय करेंगे. उन्होंने कहा कि हरीश रावत के लिए क्या मुफीद है, यह महत्वपूर्ण नहीं है. जो पार्टी के लिए मुफीद होगा, उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा. जिसका सभी पालन करेंगे.वहीं, हरीश रावत ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं हरिद्वार के लोगों का आभारी हूं, इसलिए हरिद्वार के लोगों ने मुझे हरिद्वारी लाल बना दिया. उन्होंने कहा कि हरिद्वार मेरा दिल है और उत्तराखंड मेरा दिमाग है. हरीश रावत ने कहा कि जहां से पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने को कहेगी, वहां से वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. हरीश रावत की खुद की पसंदीदा लोकसभा सीट क्या होगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक समय बाद अपनी पसंद कोई मायने नहीं रखती, ऐसे में पार्टी की आज्ञा ज्यादा माननी पड़ती है. उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस को मेरी जरूरत होगी, मैं वहां कांग्रेस का झंडा लेकर खड़ा रहूंगा. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस जहां भी उनका उपयोग करना चाहिए, वो वहां पर हाजिर रहेंगे.
More Stories
मायापुर स्थित यूनियन भवन में कांग्रेसियों ने नारायण दत्त तिवारी को नमन किया
हरियाणा चुनाव में जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया
भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश रैली निकाली