देहरादून। हरक सिंह रावत द्वारा हरीश रावत को लेकर एक नया बयान सामने आया है जिसने कहीं ना कहीं राजनीतिक गलियारों में एक नई सुगबुगाहट को जन्म दे दिया है । हरक सिंह रावत ने अपने ताजा बयान में हरीश रावत को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहां है कि वे हरीश रावत के चरणों में नतमस्तक हैं।
जैसा की सर्वविदित है कि हरीश रावत की सरकार गिराने के बाद से ही हरीश रावत और हरक सिंह रावत दोनों में ही लगातार तल्ख़ियां बनी हुई आ रही थी। जोकि सोशल मीडिया पर लगातार देखी जा रही थी। हरीश रावत, हरक सिंह रावत के लिए कुछ लिखते तो हरक सिंह रावत भी हरीश रावत को आड़े हाथों लेते हुए कुछ ना कुछ कह डाल देते। लेकिन आज अचानक हरक सिंह रावत के तेवर थोड़े नरम दिखाई दिए और उन्होंने हरीश रावत को अपना बड़ा भाई बताते हुए उनसे माफी मांगी और उनके चरणों में नतमस्तक होने की बात कही। हरक सिंह रावत के इस बयान ने कहीं ना कहीं भाजपा की चिंता है एक बार से फिर बढ़ा दी हैं। क्योंकि हरीश रावत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहले ही लिख चुके हैं कि कांग्रेस में उसी को वापस लिया जाएगा जो अपने किए पर माफी मांगेगा। लेकिन यहां हरक सिंह रावत ने यह भी कहा है कि वह माफी इसलिए नहीं मांग रहे हैं कि वे कांग्रेसमें जाना चाहते हैं बल्कि हरीश रावत उनके बड़े भाई हैं इसीलिए दे उनके लिए अब कुछ भी नहीं बोलेंगे और उनसे माफी मांगते हैं का कहना है कि हरीश रावत का हर शब्द उनके लिए आशीर्वाद के रूप में हैं।
More Stories
स्वामी शिवानंद ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को नोटिस भेजा
ओबीसी समाज के नेताओं ने मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रभारीयो की सूची जारी की