देहरादून। हरक सिंह रावत द्वारा हरीश रावत को लेकर एक नया बयान सामने आया है जिसने कहीं ना कहीं राजनीतिक गलियारों में एक नई सुगबुगाहट को जन्म दे दिया है । हरक सिंह रावत ने अपने ताजा बयान में हरीश रावत को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहां है कि वे हरीश रावत के चरणों में नतमस्तक हैं।
जैसा की सर्वविदित है कि हरीश रावत की सरकार गिराने के बाद से ही हरीश रावत और हरक सिंह रावत दोनों में ही लगातार तल्ख़ियां बनी हुई आ रही थी। जोकि सोशल मीडिया पर लगातार देखी जा रही थी। हरीश रावत, हरक सिंह रावत के लिए कुछ लिखते तो हरक सिंह रावत भी हरीश रावत को आड़े हाथों लेते हुए कुछ ना कुछ कह डाल देते। लेकिन आज अचानक हरक सिंह रावत के तेवर थोड़े नरम दिखाई दिए और उन्होंने हरीश रावत को अपना बड़ा भाई बताते हुए उनसे माफी मांगी और उनके चरणों में नतमस्तक होने की बात कही। हरक सिंह रावत के इस बयान ने कहीं ना कहीं भाजपा की चिंता है एक बार से फिर बढ़ा दी हैं। क्योंकि हरीश रावत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहले ही लिख चुके हैं कि कांग्रेस में उसी को वापस लिया जाएगा जो अपने किए पर माफी मांगेगा। लेकिन यहां हरक सिंह रावत ने यह भी कहा है कि वह माफी इसलिए नहीं मांग रहे हैं कि वे कांग्रेसमें जाना चाहते हैं बल्कि हरीश रावत उनके बड़े भाई हैं इसीलिए दे उनके लिए अब कुछ भी नहीं बोलेंगे और उनसे माफी मांगते हैं का कहना है कि हरीश रावत का हर शब्द उनके लिए आशीर्वाद के रूप में हैं।
More Stories
मायापुर स्थित यूनियन भवन में कांग्रेसियों ने नारायण दत्त तिवारी को नमन किया
हरियाणा चुनाव में जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया
भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश रैली निकाली