हरिद्वारः पुलिस पर लघु व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरकी पैड़ी पुलिस चौकी का घेराव किया. इस दौरान पुलिस के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी देखने को मिली. अब नोकझोंक और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, दोपहर के समय हरकी पैड़ी चौकी पुलिस सुभाष घाट पर फड़ लगाकर व्यापार कर रहे लघु व्यापारियों के सामान को जब्त करने पहुंची थी, लेकिन मामला बिगड़ गया. पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में हरकी पैड़ी पुलिस चौकी पहुंचकर घेराव कर दिया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई. हालांकि, बाद में पुलिस को कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के सामने झुकना पड़ा और व्यापारियों का जब्त किया सामान वापस करना पड़ा.
कांग्रेस नेता सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि पुलिस को चौकी के सामने हो रहा अतिक्रमण दिखाई नहीं दे रहा है. जबकि, वो गरीब लोगों का व्यापार छीनने पर आमादा है. उन्होंने कहा कि यदि लघु व्यापारियों को हटाना ही है तो चौकी से शुरुआत करनी चाहिए. वहीं, कांग्रेसी नेता अमन गर्ग ने आरोप लगाया कि पुलिस की ओर से गरीब लोगों को परेशान करने का काम किया जा रहा है. हरकी पैड़ी क्षेत्र पर कई लोग अपना रोजगार कर रहे हैं, लेकिन उनका उत्पीड़न करना ठीक नहीं है. उनका कहना है कि मामले में आज कांग्रेस ने हरिद्वार की हरकी पैड़ी चौकी का घेराव किया था. अब एसएसपी से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी.
More Stories
नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर में भाजपा प्रत्याशी ने मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया
हरिद्वार नगर निगम मेयर पद के लिए 7 महिलाओं ने नामांकन पत्र दाखिल किये
शालिनी सैनी ने कांग्रेस से मेयर पद के लिए अपना आवेदन महानगर अध्यक्ष को सौपा