हरिद्वार। कांग्रेस ने बेरोजगारी पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए हरिद्वार में एक पदयात्रा निकली। यह पदयात्रा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में निकाली गई,जिसमें हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत और ज्वालापुर विधानसभा के विधायक रवि बहादुर सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे कांग्रेस द्वारा निकाली गई है पदयात्रा भगत सिंह चौक से शुरू होकर रानीपुर मोड़, ऋषिकुल, देवपुरा चौक होती हुई सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर समाप्त हुई। पदयात्रा में हरीश रावत और यशपाल आर्य ने बेरोजगारी पर प्रदेश सरकार को गिरते हुए सिडकुल में स्थित कंपनियों में प्रदेश के युवाओं को 70% रोजगार देने की मांग की साथ ही इस अवसर पर दोनों ने ही यूके एसएससी भर्ती घोटाले में कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़े से बड़े दोषी प्रभावशाली व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की।
शनिवार को कांग्रेस द्वारा प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में हरिद्वार में एक पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल है। इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरीश रावत ने कहा कि यह पदयात्रा राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और बेरोजगारों के प्रति सरकार की निरंतर उपेक्षा के चलते निकाली जा रही है उनकी मांग है कि कांग्रेस के समय में सिडकुल की फैक्ट्रियों में प्रदेश के युवाओं को 70% रोजगार देने का शासनादेश जारी हुआ था जो आज कई कंपनियों में नहीं मिल रहा है उन्होंने मांग की कि सरकार ऐसा नियम बनाए के युवाओं को चुटकुले फैक्ट्रियों में 70% तक रोजगार मिल सके उन्होंने कहा कि जो फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं उन्हें दोबारा शुरू किया जाना चाहिए साथ ही भेल जैसे महा रत्न में भर्तियां दोबारा शुरू की जानी चाहिए और जो यहां संविदा कर्मचारी क्यों निकाला गया है उन्हें दोबारा कर दिया जाना चाहिए साथ ही राज्य सरकार में रिक्त पदों पर भर्तियां जल्द शुरू की जानी चाहिए। इस अवसर पर भर्ती घोटाले पर बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि यह एक बड़ा घोटाला है जिसमें भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी पकड़े गए हैं उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाले की कड़ाई से जांच की जानी चाहिए लेकिन जिन युवाओं ने परीक्षा दी है उनके हितों की भी सरकार को रक्षा करनी होगी उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि वह अपनी पूरी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए इस भर्ती घोटाले की जांच करवाएं।
वही इस पदयात्रा में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है आज युवा खाली बैठे हैं उनके पास काम नहीं है उन्होंने भी कहा कि सिडकुल में 70% रोजगार मिलना चाहिए जो कि कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही एजेंडे में शामिल था लेकिन भाजपा सरकार द्वारा इस ओर ध्यान किया जा रहा है भर्ती घोटाले पर बोलते हुए कहा कि यह बहुत बड़ा घोटाला है और वह मांग करते हैं कि इसकी जांच हाईकोर्ट के सेटिंग जज की देखरेख में की जानी चाहिए उनको एसआईटी से बहुत ज्यादा उम्मीद है नहीं है।
More Stories
स्वामी शिवानंद ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को नोटिस भेजा
ओबीसी समाज के नेताओं ने मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रभारीयो की सूची जारी की