हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के उत्तरी हरिद्वार स्थित गंगा स्वरूप आश्रम में रविवार को कांग्रेस का मेरा बूथ, मेरा गौरव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब बूथ मजबूत होगा तभी कांग्रेस चुनाव का जीत सकेगी, इसलिए हमें बूथ को जीतना होगा।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मेरा बूथ, मेरा गौरव कार्यक्रम की शुरुआत की है। रविवार को हरिद्वार विधानसभा में मेरा बूथ, मेरा गौरव कार्यक्रम का आयोजन किया। उत्तरी हरिद्वार के गंगा स्वरूप आश्रम में हुए इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ को जीते बिना हम विधानसभा को जीतने की कल्पना नहीं कर सकते। यदि हमें विधानसभा को जीतना है तो बूथ को हर हालत में मजबूत करना होगा। महाराष्ट्र से आए कांग्रेस के पदाधिकारी विनोद नायक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओें को बूथ स्तर पर मजबूत होने के गुर बताए। उन्होंने सरकार की कमी को बूथ स्तर के हर व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही। साथ ही कांग्रेस के एजेंडे को घर-घर पहुंचाने की बात भी कही। इस दौरान ब्रहम स्वरूप ब्रह्मचारी, मेयर अनिता शर्मा, प्रदेश महासचिव संजय पालीवाल, पूर्व विधायक रामयश सिंह, आलोक शर्मा, श्रमिक नेता मुरली मनोहर, पार्षद अमन गर्ग, अनिल भास्कर, धर्मपाल, राजीव चौधरी, राजीव भटीजा, महेंद्र प्रताप, अंजु द्विवेदी, अशोक शर्मा, तरुण व्यास, दीपक पांडेय, तेलूराम, संजय किशोर आदि मौजूद रहे।
More Stories
स्वामी शिवानंद ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को नोटिस भेजा
ओबीसी समाज के नेताओं ने मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रभारीयो की सूची जारी की