हरिद्वार: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बैसाखी पर्व, महावीर जयंती और आंबेडकर जंयती पर हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वीआईपी घाट पर गंगा में स्नान किया. साथ ही पत्रकारों के सामने कई अहम मुद्दों पर उन्होंने अपनी बात रखी. वहीं, सीएम धामी के उप चुनाव लड़ने पर कहा कि उनके खिलाफ कांग्रेस दमदार प्रत्याशी उतारेंगे.हरीश रावत विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस में हो रही उथल-पुथल पर कहा थोड़ा विचार, थोड़ा मंथन है. क्योंकि जब अनएक्सपेक्टेड तरीके से लोग समझ रहे थे कि हम जीत रहे और कांग्रेस सत्ता में आ रही है. वैसा नहीं हुआ तो फिर एक मानसिक हलचल तो होती ही है. लोगों को धक्का लगता है. कुछ लोग हैं, जो भावनाओं को कंट्रोल कर पाते हैं और कुछ लोग भावना कंट्रोल नहीं कर पाते हैं, लेकिन अंततोगत्वा सब ठीक होता है.
प्रदेश कांग्रेस में नए पदाधिकारियों को बनाए जाने पर उन्होंने कहा इस मामले पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, यह पार्टी का निर्णय है. हरीश धामी की टिप्पणी और पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने की बात पर उन्होंने कहा जब किसी समय कोई अप्रत्याशित चीज होती है तो भावनाएं उद्वेलित होती हैं और भावनाओं के बाद जो बातें आती हैं, वह ठंडे धरातल पर होंगी तब देखेंगे.कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ने की अटकलों पर हरीश रावत ने कहा ऐसा कुछ नहीं है. मुझे जानकारी में नहीं है कि बैठक है या नहीं, लेकिन अगर दो चार लोग मिलते हैं तो इसमें कोई हर्ज नहीं है, लेकिन मेरे हिसाब से ऐसा कुछ नहीं है. वहीं, उन्होंने दिल्ली जाने की बात पर कहा किमन में बहुत सी बातें आती है. क्योंकि दिल्ली में भी अभी ट्रेड यूनियन में हमारा जो पक्ष है, कांग्रेस का बहुत कमजोर है. वहां भी थोड़ा सा कुछ लोगों को जुटने की आवश्यकता है.
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया
हरिद्वार भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री धामी कल रोड शो करेंगे
कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया