देहरादून। उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने दिया इस्तीफा।
- शुक्रवार की शाम कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है इससे पहले वह कैबिनेट की बैठक को बीच में छोड़कर चले आए थे। बताया जा रहा है कैबिनेट बैठक में किसी मुद्दे को लेकर जताई नाराजगी जिसके बाद दे दिया इस्तीफा। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा उनकी योजनाओं को लटकाया जा रहा था। खबरों के मुताबिक हरक सिंह रावत कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए पिछले कुछ समय से सरकार पर लगातार दबाव बना रहे थे। हालांकि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक एक जिले में एक ही सरकारी मेडिकल कॉलेज खुल सकता है। श्रीनगर में पहले से मेडिकल कॉलेज है। यही वजह है कि कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज नहीं खुल पा रहा था।कयास लगाए जा रहे हैं क्या अब कांग्रेस का दामन थामेंगे हरक सिंह रावत।

More Stories
महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने आंगनवाड़ी कार्यकृतियों के धरने प्रदर्शन का समर्थन किया
हरिद्वार जिले के साथ सौतेला व्यवहार किया गया : विधायक रवि बहादुर
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार चुनाव में विधायक मदन कौशिक को अहम जिम्मेदारी सौंपी