भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सोमवार दोपहर को हरिद्वार सप्तऋषि पहुंचेंगे। जहां कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। रविवार को भाजपा कार्यालय पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत की तैयारियों को लेकर बैठक की गई।बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने तैयारियों की समीक्षा की।
रविवार को बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने बताया के नवनियुक्त अध्यक्ष का छह स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। उसके बाद हरकी पौड़ी पर गंगा का पूजन, गंगा आरती में प्रतिभाग करेंगे। वहीं डाम कोठी पहुंच कर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि सप्तऋषि चुंगी, दूधाधारी चौक, वैदिक मोहन आश्रम, सूखी नदी खड़खड़ी, संत मंडल आश्रम, भीमगोड़ा बैरिकेडिंग पर स्वागत करेंगे। गंगा आरती शुरू होने से पहले प्रदेश अध्यक्ष तिरंगा वितरण भी करेंगे। बैठक में विधायक आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, सुरेश राठौर, रानी देवयानी सिंह, मुनेश सैनी, राजपाल सिंह, मास्टर सत्यपाल सिंह, आदेश सैनी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
स्वामी शिवानंद ने भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को नोटिस भेजा
ओबीसी समाज के नेताओं ने मेयर पद ओबीसी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की
नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रभारीयो की सूची जारी की